रेशम का बिछोना

आलीशान, खूबसूरत, सबसे कोमल,
सबको होना है ।

सबसे रूठे, हारे थके जब,
इसपर गिरकर रोना है।

झट आँसू सूखे मन बहले,
फिर जा बिस्तर पे सोना है ।

पैरों में रक्खे इतराते,
इस दुनिया में इस से दो ना है ।

तकिए कम्बल बिस्तर पे,
उसके हिस्से में कोना है ।

सबका चहेता, सबसे कोमल,
रेशम का बिछोना है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ये लेख है

आंदोलन