Posts

Showing posts with the label contrast

रेशम का बिछोना

आलीशान, खूबसूरत, सबसे कोमल, सबको होना है । सबसे रूठे, हारे थके जब, इसपर गिरकर रोना है। झट आँसू सूखे मन बहले, फिर जा बिस्तर पे सोना है । पैरों में रक्खे इतराते, इस दुनिया में इस से दो ना है । तकिए कम्बल बिस्तर पे, उसके हिस्से में कोना है । सबका चहेता, सबसे कोमल, रेशम का बिछोना है ।

ये लेख है

यह लेख है, कविता नहीं है। कविता प्रार्थना की भाँति होती है , चाहे उसमें याचना ही हो । कविता आह्वान की भाँति होती है , चाहे उसमें ग़ुस्सा ही हो । कविता आराधना की भाँति होती है , चाहे उसमें पीड़ा ही हो । कविता अनशन की भाँति होती है , चाहे उसमें शिकायत ही हो । प्रार्थना, आह्वान,  आराधना, अनशन, तब सार्थक हो जाते है, जब उस तक पहुँच जाते है  जिसको स्मरण करके उनकी रचना हुई हो । परंतु  यह लेख है।